Channel: India4You
Category: Education
Tags: inspirational video for students
Description: तकदीर मोहताज़ नहीं हुआ करती हाथों की चंद लकीरों की, किस्मत उनकी भी हुआ करती है की जिनके हाथ नहीं होते दुनिया में हर इंसान खाली हाथ आता है | दो खाली हाथ जिनमे लकीरों के सिवा और कुछ नहीं होता | कोई नहीं जानता की आने वाले कल उनके लिए कैसा होगा पर दुनिया में कुछ लोग हैं जो दावा करते हैं की उन्हें लकीरें पढ़ना आता है | शायद आप भी कभी मिले होंगे उनसे | ये लोग लकीरें पढ़ते हैं लकीरें जो आपके माथे पर हैं , लकीरें जो आपके हाथों में हैं | ये पढ़ते हैं लकीरों को और बयां कर देते हैं वो सब कुछ जो आपकी ज़िन्दगी में या तो हो चूका है या वो जो आपकी ज़िन्दगी में आगे होगा | अब ये कहना तो मुश्किल है की आपके हाथ की लकीरों का आप की आने वाली ज़िन्दगी पर कितना असर होता हैं पर एक लकीर ऐसी है जो हम खुद ही अपने चारो तरफ खींच लेते हैं और खुद को एक सीमा , एक हद , एक दायरे में कैद कर कर लेते हैं | You are limitless - Inspirational video for students