Channel: India4You
Category: Education
Description: हवाईजहाज का सफर करना किसे अच्छा नहीं लगेगा क्यूंकि आसमान में उड़ते हुए बादलों को देखने से ज्यादा खूबसूरत नज़ारा दुनिया में और क्या होगा लेकिन जहाँ ये सफर इतना रोमांचक हैं वहीँ दुनिया में कई एयरपोर्ट ऐसे भी हैं जहां एक चूक मौत को दावत देती है। ये ऐसे एयरपोर्ट्स हैं जहाँ दर्शको के लिए तो जहाज़ का उड़ना या उतरना देखना मज़ेदार है लेकिन जहाज में बैठे यात्रियों के दिल की धड़कनें थम जाती हैं । आइये आज आपको बताते हैं ऐसे ही एयरपोर्ट्स के बारे में जहां विमानों का टेकऑफ और लैंडिंग करना मौत से खेलने के बराबर है ।