Channel: Zindagi with Richa
Category: People & Blogs
Tags: बातें दिल की s2 ep 10richa anirudh interviewzindagi live with richa anirudhricha anirudh zindagi live#zindagi_with_richaशारीरिक शोषण कैसे रोकेंricha anirudhशारीरिक शोषणzindagi live channelricha anirudh showzindagi with richazindagiwithricha
Description: शारीरिक शोषण एक अपराध, एक बिमारी है जिसका हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। पीड़ितों को अपनी चुप्पी तोड़नी होगी, ताकि जल्द से जल्द इस बिमारी से समाज को बचाया जा सके। बातें दिल की के सीज़न 2 के इस आखिरी एपिसोड में; संजीवनी काउंसलर शिवानी अग्रवाल हमें इस अपराध के कारण, उन पीड़ितों के ऊपर पड़ने वाले मानसिक और भावनात्मक असर और उस असर से कैसा निकला जाये एवं समाज से इस बुराई को दूर करने के क्या सुरक्षित कदम उठाये जायें इस बारे में हमें बता रही हैं।