Channel: SSBCrack
Category: Education
Tags: indian armyindian army officermajor gogoi
Description: ☕ Indian Army Mugs: olivesquad.com/collections/coffee-mugs 📰 Indian Army Posters: olivesquad.com/collections/posters 📲Download Our Learning App: hyperurl.co/SSBCrackExamsApp अप्रैल माह में पत्थरबाज को जीप से बांधकर मानवढाल बनाने और अपनी टीम को सुरक्षित निकालने वाले मेजर लीतुल गोगोई मीडिया के सामने आए। उन्होंने बताया कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए और पत्थरबाजों से निपटने के लिए उन्हें ऐसा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा था। मेजर गोगोई ने कहा कि अगर वो उस समय गोली चलाने का आदेश देते, तो कम से कम 12 लोगों की जान चली जाती। साथ ही मतदान कर्मियों की सुरक्षा का भी उन्हें ख्याल रखना था। गोगोई ने कहा कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि मतदान स्थल पर लोग हमला कर रहे थे और वो पेट्रोल बम से सबकुछ तबाह करने की ओर आगे बढ़ रहे थे। ऐसी सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल की ओर कूच किया, जहां उसपर चारों तरफ से पत्थर बरस रहे थे। ऐसी सूरत में उन्हें पत्थरबाज को ही पकड़कर जीप पर बांध ढाल बनाने के अलावा कुछ नहीं सूझा। गोगोई को सोमवार को सेनाध्यक्ष बिपिन रावत की ओर से सम्मानित किया गया है। लीतुल गोगोई ने कहा कि वो पत्थरबाज को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे। पर मजबूरी में उन्हें ऐसा करना पड़ा। गोगोई ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम को उस जगह से निकालकर पत्थरबाज को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया था।