Channel: India4You
Category: Education
Description: हालाँकि भारत को आज़ाद हुए लगभग 70 साल बीत चुके हैं लेकिन JNU और DU में ये जो आज़ादी के नारे लगते हैं इन्हें सुनकर लगता है की भारत में रहना बड़ा मुश्किल है माना की ये भी एक दृष्टिकोण हो सकता है आज़ादी को देखने का क्यूंकि आज भी देश में बहुत सारी समस्याएं हैं जिनसे निजात पाना बाकि है लेकिन अपने हिसाब से ज़िन्दगी जीने की जो आज़ादी हमें अपने देश में है वो कुछ दुसरे देशों के नागरिकों के लिए एक बस एक सपने जैसी है । लेकिन फिर भी अगर आपको लगता है की हम आज़ाद नहीं हैं तो आइये जानते हैं एक ऐसे देश के बारे में, जहाँ के नियम और कायदे कानून जानकर आप का सर भी शान से ऊंचा हो जाएगा की हम भारतीय हैं और आज़ाद हैं